नासै रोग हरे सब पीरा जपत निरन्तर हनुमत बीरा ....By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबयदि कोरोना का एक वायरस करोड़ों लोगों को हानि पहुंचा सकता है तो क्या हम करोड़ों लोग एक साथ मिलकर इसका मुकाबला नही कर सकते । ध्यान से पढ़ें आगामी २१ अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर हम सब मिलकर पूरे भारत में एक साथ ठीक शाम 7:15 बजे 9 दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का जोर जोर से पाठ करेंगे तो करोडों मुख से निकली प्रार्थना सुनने पर हनुमानजी को अपनी शक्ति याद आएगी और वे हमें इस रोग, इस संकट से मुक्त करायेंगे । मन मे विश्वास रखें यह कार्य करना बहुत आसान है घर मे ही रहकर, ठीक समय पर, सभी को एकसाथ एक स्वर में हनुमान चालीसा का उच्च स्वर में पाठ करना है 21 अप्रैल रामनवमी को शाम 7:15 बजे । अपने सभी जानकारों रिश्तेदारों जिनको आप प्रेम करते हैं सबको ये बतायें और पूरे देश, विश्व के लोगों को इस कार्य में शामिल करें।जय श्रीराम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻जय जय हनुमान🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏
नासै रोग हरे सब पीरा जपत निरन्तर हनुमत बीरा ....
By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब
यदि कोरोना का एक वायरस करोड़ों लोगों को हानि पहुंचा सकता है तो क्या हम करोड़ों लोग एक साथ मिलकर इसका मुकाबला नही कर सकते । ध्यान से पढ़ें आगामी २१ अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर हम सब मिलकर पूरे भारत में एक साथ ठीक शाम 7:15 बजे 9 दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का जोर जोर से पाठ करेंगे तो करोडों मुख से निकली प्रार्थना सुनने पर हनुमानजी को अपनी शक्ति याद आएगी और वे हमें इस रोग, इस संकट से मुक्त करायेंगे ।
मन मे विश्वास रखें यह कार्य करना बहुत आसान है घर मे ही रहकर, ठीक समय पर, सभी को एकसाथ एक स्वर में हनुमान चालीसा का उच्च स्वर में पाठ करना है 21 अप्रैल रामनवमी को शाम 7:15 बजे ।
अपने सभी जानकारों रिश्तेदारों जिनको आप प्रेम करते हैं सबको ये बतायें और पूरे देश, विश्व के लोगों को इस कार्य में शामिल करें।
जय श्रीराम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जय जय हनुमान🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें