मंगलवार को पढ़ें हनुमानजी के 12 नाम, देते हैं 5 लाभ By Vnita Kasnia Punjab Hanuman bhagvaan के बारे मे तो पूरा संसार जानता है। Hanuman bhagvaan की इजाजत के बगैर तो एक पत्ता भी नहीं हिलता। इस वेबसाइट के माध्यम से हम कोशिस करेंगे की हम आप लोगो तक Hanuman bhagvaan से जुडी सारी kahani , Hanuman katha, bal hanuman story, किस्से और Hanuman bhagvaan से मनचाहा वरदान प्राप्त करने के लिए Hanuman shaktishaali Mantras और dohe आप लोगे तक प्रस्तुत करने की कोशिस करेंगे। हम लोग जानते है की सभी देवो मे Shree Hanuman bhagvaan को खुश करना सबसे आसान है इसलिए हमें विश्वास है की इस वेबसाइट मे आने के बाद और इस वेबसाइट मे दिए गए मंत्रो का सही इश्तेमाल करके आप लोग के जीवन मे अवश्य ही सुख और समृद्धि की बरसात होने लगेगी। बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। 12 नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं।प्रस्तुत है बजरंग बली के 12 चमत्कारी नाम :1 ॐ श्री हनुमान2 ॐ श्री अंजनी सुत3 ॐ श्री वायु पुत्र4 ॐ श्री महाबल5 ॐ श्री रामेष्ठ6 ॐ श्री फाल्गुण सखा7 ॐ श्री पिंगाक्ष8 ॐ श्री अमित विक्रम9 ॐ श्री उदधिक्रमण10 ॐ श्री सीता शोक विनाशन11 ॐ श्री लक्ष्मण प्राण दाता12 ॐ श्री दशग्रीव दर्पहाउपरोक्त 12 नाम की अलौकिक महिमा : - प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।- नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।- दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है। दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।- रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।- उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।- लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर बारह नाम लिखकर मंगलवार के दिन ही ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होता। गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है। भोजपत्र पर लिखने वाला पेन नया होना चाहिए।वनिता कासनियां पंजाब Jay shree Hanuman ji 🙏🙏
मंगलवार को पढ़ें हनुमानजी के 12 नाम, देते हैं 5 लाभ
By Vnita Kasnia Punjab
Hanuman bhagvaan के बारे मे तो पूरा संसार जानता है। Hanuman bhagvaan की इजाजत के बगैर तो एक पत्ता भी नहीं हिलता। इस वेबसाइट के माध्यम से हम कोशिस करेंगे की हम आप लोगो तक Hanuman bhagvaan से जुडी सारी kahani , Hanuman katha, bal hanuman story, किस्से और Hanuman bhagvaan से मनचाहा वरदान प्राप्त करने के लिए Hanuman shaktishaali Mantras और dohe आप लोगे तक प्रस्तुत करने की कोशिस करेंगे।
हम लोग जानते है की सभी देवो मे Shree Hanuman bhagvaan को खुश करना सबसे आसान है इसलिए हमें विश्वास है की इस वेबसाइट मे आने के बाद और इस वेबसाइट मे दिए गए मंत्रो का सही इश्तेमाल करके आप लोग के जीवन मे अवश्य ही सुख और समृद्धि की बरसात होने लगेगी।
बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। 12 नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं।
प्रस्तुत है बजरंग बली के 12 चमत्कारी नाम :
1 ॐ श्री हनुमान
2 ॐ श्री अंजनी सुत
3 ॐ श्री वायु पुत्र
4 ॐ श्री महाबल
5 ॐ श्री रामेष्ठ
6 ॐ श्री फाल्गुण सखा
7 ॐ श्री पिंगाक्ष
8 ॐ श्री अमित विक्रम
9 ॐ श्री उदधिक्रमण
10 ॐ श्री सीता शोक विनाशन
11 ॐ श्री लक्ष्मण प्राण दाता
12 ॐ श्री दशग्रीव दर्पहा
उपरोक्त 12 नाम की अलौकिक महिमा :
- प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।
- नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।
- दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है। दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।
- रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।
- उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।
- लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर बारह नाम लिखकर मंगलवार के दिन ही ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होता। गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है। भोजपत्र पर लिखने वाला पेन नया होना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें