श्री हनुमान के कुछ रोचक तथ्य क्या हैं? By वनिता कासनियां पंजाब ? 1- हनुमान जी का शरीर व्रज का बना हुआ है। 2- हनुमान जी की गदा सिर्फ हनुमान जी या राम जी या लक्ष्मण ही उसको उठा सकते हैं। 3- हनुमान जी आज भी कलयुग में ज़िंदा है इनके चमत्कार आज भी आंखों से देखा जा सकता है। 4-हनुमान जी अपने शरीर के आकार को छोटा बड़ा कर सकते हैं। 5-हनुमान जी जीवन में कभी भी धनुष बाण का प्रयोग नहीं किया परंतु वो कुशल धनुर्धर है अर्जुन से बेहतर। 6- महाभारत युद्ध में कर्ण के बाण से भगवान कृष्ण को पीड़ित होते देख हनुमान जी ने कर्ण पर जोर से दहाड़े जिसकी दहाड़ से कर्ण कई बार डर गए। 7- हनुमान जी को किसी से भय नहीं लगता है। 8- हनुमान जी की दहाड़ से महाभारत युद्ध में कई बार कौरवों पक्ष के योद्धा व सैनिक डर के मारे रण छोड़ देते हैं। 9- हनुमान जी को सीता माता के बने पकवान बहुत प्रिय है। 10- हनुमान जी के घाव युद्ध में तुरंत भर जाते थे जब वह जय श्री राम कहते हैं।