सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

,। ♦️♦️♦️ संदेश ♦️♦️♦️*देखिये....आज का दुःख 🏵️कल का यह यहसौभाग्य बनता है*....Vnita.🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅_महाराज दशरथ को जब संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी तब वो बड़े दुःखी रहते थे_...पर ऐसे समय में उनको एक ही बात से होंसला मिलता था जो कभी उन्हें आशाहीन नहीं होने देता था...मजे की बात यह कि इस होंसले की वजह किसी ऋषि-मुनि या देवता का वरदान नहीं बल्कि श्रवण के पिता का शाप था....दशरथ जब-जब दुःखी होते थे तो उन्हें श्रवण के पिता का दिया शाप याद आ जाता था... (कालिदास ने रघुवंशम में इसका वर्णन किया है)श्रवण के पिता ने ये शाप दिया था कि ''जैसे मैं पुत्र वियोग में तड़प-तड़प के मर रहा हूँ वैसे ही तू भी तड़प-तड़प कर मरेगा.....''दशरथ को पता था कि यह शाप अवश्य फलीभूत होगा और इसका मतलब है कि मुझे इस जन्म में तो जरूर पुत्र प्राप्त होगा.... (तभी तो उसके शोक से मैं तड़प के मरूँगा)यानि मुनि का शाप दशरथ के लिए संतान प्राप्ति का सौभाग्य लेकर आया....ऐसी ही एक घटना सुग्रीव के साथ भी हुई....सुग्रीव जब माता सीता की खोज में वानर वीरों को पृथ्वी की अलग-अलग दिशाओं में भेज रहे थे..... तो उसके साथ-साथ उन्हें ये भी बता रहे थे कि किस दिशा में तुम्हें क्या मिलेगा और किस दिशा में तुम्हें जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिये.... राम सुग्रीव का ये भौशंगौलिक ज्ञान देखकर हतप्रभ थे...उन्होंने सुग्रीव से पूछा कि सुग्रीव तुमको ये सब कैसे पता...?तो सुग्रीव ने उनसे कहा कि...''मैं बाली के भय से जब मारा - मारा फिर रहा था तब पूरी पृथ्वी पर कहीं शरण न मिली... और इस चक्कर में मैंने पूरी पृथ्वी छान मारी और इसी दौरान मुझे सारे भूगोल का ज्ञान हो गया....''सोचिये अगर सुग्रीव पर ये संकट न आया होता तो उन्हें भूगोल का ज्ञान नहीं होता और माता जानकी को खोजना कितना कठिन हो जाता...इसीलिए किसी ने बड़ा सुंदर कहा है : "अनुकूलता भोजन है, प्रतिकूलता विटामिन है और चुनौतियाँ वरदान है और जो उनके अनुसार व्यवहार करे....वही पुरुषार्थी है....*ईश्वर की तरफ से मिलने वाला हर एक पुष्प अगर वरदान है.......तो हर एक काँटा भी वरदान ही समझो*...._मतलब.....अगर आज मिले सुख से आप खुश हो...तो कभी अगर कोई दुख,विपदा,अड़चन आजाये.....तो घबराना नहीं....क्या पता वो अगले किसी सुख की तैयारी हो_....

╔══•✥✥🌹ॐ🌹✥✥•══╗ 🌹🌟•❀•#Զเधॆ_Զเधॆ•❀•🌟🌹╚══•✥✥🌹ॐ🌹✥✥•══╝ 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 💎‼#श्रीराधेकृष्णा‼💎✍*"#मेरे_श्याम............❤*कोई चाहत नही बस एक तुझे चाहने के बाद**By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब*🌷🙏🙏🌷*हर ख्वाहिश ख़तम.......😑😑.तेरी चाहत के बाद..!! 🌹🙏‼🌟◉✿Զเधॆ_Զเधॆ✿◉🌟‼🙏🌹 ┈┉┅━❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉┈ 4464005860401745

मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान, अंजनी माँ का राज दुलारा, पवन पिता का पुत्र ये प्यारा म्हारा से भगवन, मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान लाल लंगोटा हाथ में सोटा, लाल लंगोटा हाथ में सोटा मोटा से साहूकार, मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान, मंगल का दिन शुभ का होसे, मिल्या अमर वरदान मिल्या अमर वरदान, मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान,। 4464005860401745

मेरे बाबा घने दयालु है आज मांग के देख ले विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले तू सचे मन से मांगे गा वही तुझे मिल जावेगा वो बाला जी के जैसा पावन धाम कही न पावेगा वो बाबा का इक लड्डू चूरमा खा के देख ले विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले मने जय बाबा की जय बाबा की प्यारा लागे जय कार जिस पे नजर मेरे बाला जी की आज तलक भी न हारा उतम छोकर से भगत बाबा का हरा के देख ले विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले ,

, कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया,जी करे देखता रहूँकितना सोणा तुझे भक्तोँ ने सजाया,जी करे देखता रहूँतू है दयालु, तू है कृपालु, है राम का पुजारीसबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारीकितना प्यारा …मस्तक पे सोहे है लाल सिन्दूर तेरे,लटकत है उर माला मोतियोँ की ,तेरे,कितना भोला कितना अच्छा,झूंठी दुनिया तू है सच्चा,चरणोँ मेँ तेरे झुकती है हनुमत दुनिया सारी,सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारीकितना प्यारा …कहलाते दु:ख भंजन हो तुम बलकारी,तुम-सा ना जग मेँ कोई बाबा दातारी,विनती सुनले सालासर वाले,संकट हर ओ मेहंदीपुर वाले,चरणोँ मेँ जाये तेरे सारी दुनिया बलिहारीसबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारीकितना प्यारा…संकट को हर डाला जब विपदा आईबन बैठा रघुवर का हर पल सहाईला संजीवन प्राण बचायेमैया सींता को छुड़ा लायेहम भक्तों के संकट हर ले अंजनीसुत बलकारीसबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी,

BAL VNITA MAHILA Ashram